How Is Phone Hacked By Gmail Account? Smartphone Security Tips

आपके gmail account को हैक करके आपका बैंक अकाउंट हैक किया जा सकता है, आपकी फोटोज, विडियोज, कॉन्टैक्ट चोरी हो सकते है और आपकी लोकेशन तक ट्रेस की जा सकती

 नमस्कार मित्रों। हमारी वेबसाइट Brahmand Tak में आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों आज हम बात करेंगे How Is Phone Hacked By Gmail Account? Smartphone Security Tips के बारे में। और आपको बताएंगे Gmail Account se phone kaise hack kiya jata hai । आज दुनिया भर में 300 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स है। बूढ़े, बच्चे, जवान, पढ़े लिखे, अनपढ़ आदि सभी स्मार्टफोन का उपयोग करते है। मगर अधिकतर लोग आज भी इसके सुरक्षित उपयोग को लेकर जागरूक नहीं है। जहां एक और स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अटूट हिस्सा बन चुका है, जिसके बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है, जहां हर दूसरा काम आजकल स्मार्टफोन से होने लगा है, वहीं दूसरी और हम इसके सुरक्षित उपयोग को लेकर पूर्ण रूप से जागरूक नहीं है। जरा सी चूक होते ही एक क्षण में आपके मोबाइल का सारा डाटा चुरा लिया जा सकता है, आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है, आपकी प्राइवेट चैट एक्सेस करी जा सकती है, आपके प्राइवेट फोटोज और विडियोज वायरल हो सकते है, लगातार आपकी जासूसी की जा सकती है और आप की हर एक्टिविटी पर 24 घंटे नजर रखी जा सकती है। दोस्तों अगर आप अपने आप को इन सब का शिकार होने से बचाना चाहते है तो स्मार्टफोन के सुरक्षित उपयोग के प्रति सजग हो जाइए साथ ही अपने परिवार वालो को और साथियों को भी मोबाइल फोन के सुरक्षित उपयोग के प्रति सजग करें। Related Queries - google account is hacked, how to hack google account, gf ka mobile hack kaise kare, ethical hacking kya hai, ethical hacking free course, google mail, gmail sign up, google chrome, google search console, privacy threat, hacking course, mobile hacking by gmail account, location trace by mobile number, location trace by gmail account, google search console kya hai, google adsense, google adsense approval, private video viral, what is two step verification, bank money transfer by gmail account, bank account hacked by gmail account, whatsapp hacking by gmail account, gmail account kaise banaye, google ads kya hai, mobile tips, android tips and tricks, hacking software, mobile rooting, insurance, phone pe, google pe, health insurance 



How Is Phone Hacked By Gmail Account


How Is Phone Hacked By Gmail Account? Smartphone Security Tips



दोस्तों Google केवल Gmail Account तक ही सीमित नहीं है बल्कि आपका फोन केवल गूगल से ही चलता है। जी हां दोस्तो हर एंड्रॉयड फोन गूगल से ही चलता है। एंड्रॉयड, Google का ही ऑपरेटिंग सिस्टम है। Operating System से लेकर Google Photos, Google Maps, Youtube, Google Drive, Gmail, Google Chrome,Google Pay, Google Contacts आदि सभी गूगल की ही मेहरबानी है। 
दोस्तों जब भी आप नया मोबाइल लाते हो तो जब आप उसे सेटअप करते हो तो गूगल अकाउंट जरूर जोडते हो। यह गूगल अकाउंट आपके फोन के smart use में काफी ज्यादा सहायक होता है।  व्हाट्सएप चैट बैकअप्स, आपकी सर्च हिस्ट्री, गूगल फोटोज और ड्राइव पर इंपोर्टेंट मीडिया बैकअप, गूगल सेव पासवर्ड आदि कई अहम सुविधाएं आपको प्रदान की जाती है जो आपके लिए काफी हेल्पफुल होती है। आपकी ये फोटोज, चैट बैकअप्स, कॉन्टैक्ट्स,सोशल साइट् पासवर्ड्स, लोकेशन हिस्ट्री,आपकी मोबाइल एक्टिविटी आदि सभी प्राइवेट चीजे आपके गूगल अकाउंट से accessible होती है। यानी आपका गूगल अकाउंट किसी और ने अपने फोन में लॉगिन कर लिया तो एक साधारण मोबाइल यूजर आपके मोबाइल के 50% से ज्यादा डाटा को कंट्रोल कर सकता है वही अगर कोई हैकर आपके गूगल अकाउंट को हैक करता है तो आपके फोन का 100% कंट्रोल उनके हाथों में जा सकता है। आपके मोबाइल का कंट्रोल दूसरे के हाथ में जाने का केवल यही मतलब नहीं है कि आपका फोन हैक हो गया है और आपका डाटा चोरी हो गया, बल्कि फोन हैक करने से वो शातिर दिमाग आपकी लाइफ को भी कईं मायनो में कंट्रोल कर सकता है। हम आपको बताएंगे की मात्र गूगल अकाउंट के एक्सेस से कोई आपके फोन का क्या क्या डाटा चुरा सकता है।और इन सब से आपको कैसे बचना है। Phone hacking by gmail account, gmail account se phone kaise hack karte hai 


1. Photos And Videos Can Be Hacked By Your Gmail Account


Photos, Videos, Media Files Can be Hacked By Gmail Account



दोस्तो आपमें से अधिकतर लोगों ने गूगल फोटोज यूज किया होगा। जब हमारे फोन की मेमोरी फुल हो जाती है तो हम Google Photos पर उन्हे बैकअप कर लेते है ताकि फोन की स्टोरेज फुल न हो। एक Google Account पर 15 GB तक का स्टोरेज हमें फ्री मिलता है। अब यह फोटोज गूगल के डाटा सेंटर पर अपलोड हो चुकी होती है जिन्हे केवल आपके Google Account से एक्सेस किया जा सकता है। यानी अगर आपका Gmail Account कोई और एक्सेस कर लेता है तो वो आपकी ये सब प्राइवेट पिक्चर्स और विडियोज देख लेगा। मतलब यदि किसी और के फोन में आपकी आईडी  लोग इन हो जाती है तो वो Google Photos पर आपके सारे फोटोज और विडियोज देख लेगा। Mobile galary hacking by gmail account


2. Location History Can Be Hacked By Your Gmail Account





दोस्तों यदि आप गूगल मैप यूज करते हो और लोकेशन ऑन रखते हो तो बाय डिफॉल्ट आपकी location history आपके Google Account के डेटाबेस में सेव हो जाती है। यानी कोई और आपके Google Account को एक्सेस कर लेता है तो वो ये जान जायेगा की आप अभी कहा है, आप आधे घंटे पहले कहां थे, और आप कल कहां कहां गए थे। क्यों चौंक गए ना? जी हां इसलिए आपको सावधान होने की बहुत जरूरत है। क्योंकि यदि कोई व्यक्ति जो आपको नुकसान पहुंचाना चाहता है, वो यदि आपके Google Account को एक्सेस कर लेता है तो आसानी से आपका पीछा कर लेगा और आपके लिए खतरा बन जायेगा। location tracing by gmail account, location trace, location trace by mobile number


3. Mobile Activity Can Be Hacked By Your Gmail Account



आप मोबाइल पर क्या कर रहे हो, कौनसा ऐप खोल रहे हो, कब कॉल कर रहे हो, आपकी हर एक्टिविटी आपके Google Account पर सेव रहती है जिन्हे आप अपनी सुविधा के लिए काम में ले सकते है पर यदि कोई आपका Google Account अपने फोन में लॉगिन कर लेता है तो वो आपकी हर एक्टिविटी के बारे में पता लगा लेगा। जैसे कि आप कौनसा ऐप यूज करते है, रात को 2 बजे कॉल पर बात करते हो, ऐसी हर एक्टिविटी जो आप मोबाइल पर करते हो वो सब एक्टिविटी उसे लगातार दिखती रहेगी जिसने आपका Google Account अपने मोबाइल में लॉगिन कर लिया है। mobile hacking by gmail account


5. Search History Can Be Hacked By Your Gmail Account


Search History Can Be Hacked By Gmail Account



आप google chrome पर कौनसी website visit कर रहे हो, क्या सर्च कर रहे हो, कौनसी इमेज देखी, कैसी विडियोज देखी, आपने Google Map पर क्या search किया है, youtube पर आपने क्या सर्च किया और कौनसा वीडियो देखा, आपकी ये सब प्राइवेट हिस्ट्री आपकी गूगल एक्टिविटी में स्टोर होती रहती है, ऐसे में यदि किसी के फोन में आपका Google Account लोग इन हो रखा है तो वो आपकी ये सारी search history and view history देख लेगा। 


6. Social Media Account Can Be Hacked By Your Gmail Account



आज का युग स्मार्टफोन और social media का युग है। आप में से शायद ही कोई होगा जिनका कोई social media account नहीं है। अब लगभग social media account gmail account se link होते है। अब आपका Gmail account ही किसी ने हैक कर लिया है तो जाहिर सी बात है की वो आपके सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक कर लेगा और अब आपके Social Media Accounts login करने के लिए उसे कोई पासवर्ड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आपको ऐसा कोई Login Alert भी प्राप्त होगा तो वो उसे डिलीट कर देगा और आपको भनक तक नहीं लगेगी। और वो Continuously आपकी सारी प्राइवेट चैट पढ़ेगा। इसमें आपकी private pics भी हो सकती है। आपके extra marital affair के बारे में भी पता चल सकता है, जिन्हे लेकर वो आपको ब्लैकमेल कर सकता है या उन्हें वायरल कर सकता है। सोशल मीडिया साइट्स के अलावा भी यदि आपने कुछ खास मुख्य वेबसाइट्स या ऐप्स के पासवर्ड भी गूगल पर सेव कर रखे है तो वो भी आपके Google Account से पता चल जायेगा। Instagram hacking by gmail account, facebook hacking by gmail account, phone hacking by gmail account



7. Contacts Can Be Hacked By Your Gmail Account 


Contacts And Passwords Can Be Hacked By Gmail Account




दोस्तों अपनी Gmail Account पर अपने कॉन्टैक्ट सेव करना तो बहुत आम बात है। लगभग सभी लोग Google Account पर कॉन्टैक्ट सेव करना पसंद करते है। क्योंकि इसके कई फायदे है - एक तो ये कि आप कभी फोन चेंज करो तो आपको फिर से सैंकड़ों कॉन्टैक्ट्स सेव नहीं करने पड़ते क्योंकि जब आप अपने नए फोन में अपना google account लोग इन करोगे तो आपके गूगल अकाउंट पर सेव हो रखे सारे नंबर आपको ऑटोमेटिकली शो हो जाएंगे। इसी तरह आप sim card चेंज करते हो तो आपको फिर से अपने sim card contacts फिर से सेव नहीं करने पड़ते। यदि आप दो स्मार्टफोन यूज करते है तो उस कंडीशन में भी आपको दोनो फोन में अलग से contact save नहीं करने पड़ते बल्कि आप दोनो फोन में अपना Google Account login कर लेते हैं जिसमें आप के सारे कॉन्टैक्ट सेव है। 
अब सोचिए कोई आपका Gmail Account अपने फोन में लॉगिन कर ले तो वो आपके सारे कॉन्टैक्ट देख लेगा। खासकर आपकी फैमिली के contact numbers, आपकी वाइफ या गर्लफ्रेंड के नंबर या फिर किसी भी ऐसे व्यक्ति के नंबर जिन्हे आप प्राइवेट रखना चाहते है। contact information hacked by gmail account


8. Personal Chat Can Be Hacked By Your Gmail Account



दोस्तों आपके whatsapp पर chat backup का ऑप्शन आता है। जब आप chat backup करते हैं तो आपकी सारी व्हाट्स चैट और अन्य मीडिया आपके Google Drive पर सेव हो जाता है और जब आप whatsapp reinstall करते है तो आपकी पुरानी chats जो आपने बैकअप की थी फिर से restore की जा सकती है। whatsapp और Google का यह फीचर बहुत ही ज्यादा सुविधाजनक है। काफी लोग अपनी चैट का बैकअप रखते है और कुछ प्रोफेशनल लोग तो Automatic chat backup on रखते है जिससे उनकी सुविधानुसार daily, weekly या monthly automatic backup हो जाता है। 
अब यदि आपका Gmail Account किसी ने अपने फोन में लोग इन कर लिया तो उसे आपकी व्हाट्सअप चैट का बैकअप बैकअप भी मिल जायेगा। लेकिन यहां ध्यान देने योग्य बात ये है कि वो आपकी इस व्हाट्सअप चैट के बैकअप को डोरेक्टली रीड नहीं कर पाएगा क्यों कि ये End To End Encrypted होती है। चूंकि ये आपके whatsapp की chat का बैकअप है इसलिए इस बैकअप को केवल आपके whatsaap account पर ही रिस्टोर किया जा सकता है। पर यहां एक और ध्यान देने योग्य ( 😂 ) बात ये है कि यदि आपका Google Account Hack करने वाला बंदा एक professional hacker है तो उसके लिए इन Encrypted Chats को पढ़ना कोई मुश्किल काम नहीं, क्योंकि ये हैकर तो बिना आपका गूगल अकाउंट हैक किए ही आपका व्हाट्सअप हैक करके आपकी सारी चैट पढ़ लेते है। ऐसे में इंक्रिप्टेड फाइल को रिस्टोर करके पढ़ना इनके लिए बिल्कुल भी असंभव नहीं है। और यदि आपका Google Account आपके ही किसी फैमिली मेंबर या किसी जान पहचान के व्यक्ति ने आपकी जासूसी के लिए access किया हो तो वो अपने खुद के फोन में थोड़े समय के लिए आपका whatsapp account (आपके मोबाइल नंबर से बना हुआ) भी लॉगिन कर सकता है। और फिर उस फोन में वो आपकी पुरानी चैट बैकअप को रिस्टोर करके आपकी सारी चैट पढ़ लेगा और आपको भनक तक नहीं लगेगी। 









हो सकता है आपको तो याद भी ना हो की आपने कभी अपनी व्हाट्सएप चैट का बैकअप लिया था। और ये बैकअप कई साल पुराना भी हो सकता है। इन प्राइवेट चैट में आपकी GF या BF या आपके जीवन साथी के साथ की हुई पर्सनल रोमांटिक चैट भी हो सकती है, दोस्तो के साथ की हुई अश्लील बाते भी हो सकती है या आपके बैंक अकाउंट या प्रोफेशन से जुड़े दस्तावेज, जिन्हे वो गलत तरीके से उपयोग में ले सकता है, आपको बदनाम करने के लिए वायरल कर सकता है, आपसे पुरानी दुश्मनी निकाल सकता है या आपको ब्लैकमेल करके आपका फायदा उठा सकता है, आपको शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर सकता है। whatsapp hacking by gmail account


9. Important Files And Documents Can Be Hacked By Your Gmail Account



दोस्तों मैंने ऊपर भी बताया है कि अगर कोई आपका Google Account access कर लेता है तो उसे आपके Google Drive का भी एक्सेस मिल जायेगा। और Google Drive पर आपके कई सारे प्रोफेशनल डॉक्युमेंट्स और फाइल्स हो सकती है जिन्हे चुराकर हैकर उनका दुरुपयोग कर सकता है या आपको ब्लैकमेल करके आपसे अच्छी रकम वसूल सकता है। 


10. Hacking Of Gmail Account Can Cause Financial Loss 



देखिए दोस्तो वैसे तो कोई भी डायरेक्टली केवल आपका Google Account Login कर लेने मात्र से आपके बैंक अकाउंट से कोई पैसा नहीं निकल सकता। क्योंकि ऐसा कोई भी डायरेक्ट तरीका नहीं है जिस से कि केवल Gmail Account का Access होने से बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाए। पर अगर ये काम किसी प्रोफेशनल हैकर का है तो सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि उसे आपकी सारी बैंकिंग डिटेल्स, आपके फोन नंबर और आपके फोन का IP Adress पता है और आपके Gmail Account का एक्सेस भी है। इसके साथ ही उसे आपकी हर एक्टिविटी के बारे में मालूम है। उसे ये भी मालूम है आप क्या करते हो, आपको क्या पसंद है, आपको किस चीज का लालच है। ऐसे में वो आपकी Gmail पर आपकी ही पसंद के लुभावने मैसेज भेजेगा, जो इंड्रेक्टली तौर से मैलवेयर को carry करेंगे। मैने ऊपर भी आपको ये बात बताई है कि आपका Gmail Account Hack करके hacker ने केवल आपका Gmail Account Hack नहीं किया बल्कि उसने आपका माइंड भी हैक कर लिया है And now he can control your brain with most efficiency. 
ऐसे में वो आपको ऐसे ही मैलवेयर लिंक मैसेज भेजेगा जिन पर वह 100% Sure है कि आप उस मैसेज पर क्लिक करोगे। क्योंकि वो मैसेज आपको किसी भी सूरत में असुरक्षित मैसेज नहीं लगेगा। उसे ये भी पता होगा की आपने पास्ट में किस टाइप के Gmail Messages को ओपन किया है किन मैसेजेस की लिंक पर क्लिक किया है और कौनसी pdf या अन्य फाइल्स डाउनलोड की है। 



मान लीजिए हैकर अपने इस कदम में भी फेल हो गया लेकिन इन सब के अलावा भी उनके पास कईं सारी hacking techniques and softwares होते है जिनकी सहायता से वो आसानी से आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेंगे। bank account hacking by Gmail account 


11. Hacking Of Gmail Account Can Cause Professional Loss



अब आप सोच रहे होंगे की Gmail Account से  professional loss ( व्यावसायिक नुकसान) कैसे संभव है। आजकल सभी लोगो का बिजनेस ऑफलाइन नहीं होता बल्कि दुनिया का एक बहुत बड़ा वर्ग ऑनलाइन बिजनेस कर रहा है। जैसे यूट्यूब चैनल जिनके लाखो की संख्या में सब्सक्राइबर रहते है और लाखो करोड़ों की कमाई करते है, वेबसाइट्स जिनसे भी लाखों की कमाई होती हो या और भी कई प्रकार के ऑनलाइन बिजनेस हो सकते है। अब आप सोच रहे होंगे की यदि आपका लाखो सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल कोई हैक कर भी लेगा तो आप पुलिस में उसकी शिकायत कर देंगे और जिस IP address से आपका gmail account login हुआ है उसे ट्रैक करके पुलिस उस तक पहुंच जाएगी तो आप बहुत गलत सोच रहे हैं। नीचे आपके सारे डाउट क्लियर हो जायेंगे।  
पहली बात तो ये कि कोई हैकर या कोई ऐसा व्यक्ति जिसने Criminal Intentions के लिए आपका अकाउंट हैक किया है तो वो rooted devices में ही आपकी gmail account login karega जिसे अगर पुलिस ने ट्रेस भी कर लिया तो वो us device के ऑनर को तो पकड़ नहीं पाएगी। पर इससे पहले की आपको भनक लगे वो अपना काम पूरा करके उस डिवाइस को dispose कर चुका होगा। दूसरी बात आप ये सोच रहे होंगे कि आप अपना कानूनी सहायता से अपना Gmail account recover kar लेंगे तो आपका यूट्यूब चैनल तो रिकवर हो ही जायेगा। यहां भी आप बहुत गलत सोच रहे है। क्योंकि हैकर ने आपका youtube channel transfer कर लिया होगा अपने Farji Mail Account पर। और चैनल इनफॉर्मेशंस चेंज करके आपका Adsense account remove करके अपना adsense account add kar देगा। जिसके बाद चैनल से होने वाली सारी कमाई उसके खाते में जाने लगेगी। और ये ऐसे highly secured VPN यूज करेंगे की इनकी location trace कर पाना बहुत कठिन होगा। और हो सकता है ये google adsense account पर ऐसा अकाउंट दे जो किसी foreign bank account हो तो ऐसे अकाउंट की पर्सनल डिटेल तो पुलिस भी नही निकाल पाएगी या हो सकता है वो उस youtube channel को फर्जी तरीके से बेच दे।



वही दूसरी और यदि आप कोई website चलाते हैं तो वो बड़ी आसानी से आपकी वेबसाइट को अपनी Mail Id par transfer kar लेगा और उस पर एडसेंस की जगह किसी सिक्योर्ड एडवरटाइजिंग कंपनी से लिंक करवा के पैसे कमा लेगा। और इस mail ID की डिटेल पुलिस भी नहीं निकाल पाएगी क्यों कि ये कोई साधारण gmail id नहीं है बल्कि किसी दूसरी फॉरेन mail company की mail id होगी जो अपने यूजर का डाटा किसी को भी नहीं देती चाहे वह यूजर कितना भी बड़ा क्रिमिनल क्यों न हो। Switzerland की protonmail इसका एक उदाहरण है। आपराधिक प्रवृति के लोग ऐसे secured mail Account का उपयोग करते है। How bank account is hacked by gmail account


Safe Use Of Smartphone



दोस्तों अब तो आप जान ही गए होंगे की एक gmail account hack hone ke kya kya nuksan ho sakte hai. तो चलिए अब जानते हैं इन सब चीजों से कैसे बचना है। दोस्तों हमने ऊपर देखा है कि gmail account hack हो जाने के कितने भयंकर भयंकर परिणाम हो सकते है। आपकी मामूली सी चूक से आपकी पूरी जिंदगी दांव पर लग सकती है। सुनने में शायद यह हमको थोड़ा ज्यादा लगे लेकिन रिजल्ट इस से भी खतरनाक हो सकते है। आप ही सोचिए अगर किसी लड़की की पर्सनल चैट्स और प्राइवेट वीडियो क्लिप किसी अपराधी के हाथ लग जाए तो उस लड़की पर क्या बीतेगी, उसे ब्लैकमेल किया जायेगा, टॉर्चर किया जाएगा अगर किसी को बताती भी है तो उसको भी हीन दृष्टि से देखा जायेगा। और बदनामी ऐसी चीज है जो किसी व्यक्ति को अंदर से खोखला कर देती है। तो चलिए अब जानते हैं hacking से बचने के तरीकों के बारे में - सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल को हमेशा लॉक रखना है और किसी पर भी भरोसा नहीं करना है क्यों कि आपके रिश्तेदारों में से ही ऐसे लोग होंगे जो आपका फोन हैक करके आपकी जासूसी करना चाहेंगे। फोन लॉक रखने के अलावा आपको अपने फोन को सेफगार्ड रखने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को अपनाना है। 


1. Security Check



सबसे पहले चेक करें कि आपका Google Account hack हो चुका है या नहीं। इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • Setting App Open करें।
  • "Google" ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • "Manage Your Google Account" पर क्लिक करें
  • अब मुख्य मेनू स्लाइडिंग बार से "security" ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब नीचे स्क्रॉल करके "your device" option पर जाए और ओपन करके देखें कि यहां आपके डिवाइस के अलावा कोई और डिवाइस तो नही है। अगर कोई भी डिवाइस नहीं है तो इस वक्त आपका अकाउंट सेफ है। 
  • अगर कोई दूसरा डिवाइस भी शो होता है तो उस पर क्लिक करिए और  sign out के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए। इतना करने के बाद तुरंत अपने पासवर्ड चेंज करिए।
  • पासवर्ड चेंज करने के बाद ये insure करले की हैकर ने कही आपकी gmail Account में कोई अपना recovery Mobile number ya recovery Gmail account तो नहीं जोड़ा। क्योंकि इस से वो आपके gmail account का फिर से एक्सेस पा लेगा।
  • Security menu में ही आपको एक ऑप्शन मिलेगा "ways we can verify it's you" में आपको recovery Mobile number aur recovery Gmail Account का ऑप्शन दिख जायेगा। अगर वहां कोई unknown number ya gmail account show हो रहा हो तो तुरंत उस नंबर और gmail account ko remove कर दीजिए। 


2.  Signing In To Google



देखिए वैसे तो google ने आजकल sign in process को बहुत secure कर दिया है। यदि कोई आपके पासवर्ड जान भी लेता है तो वो आपके अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाएगा। उसे sign in करने के लिए आपके फोन की जरूरत पड़ेगी, यदि वह साधारण हैकर है तो। क्योंकि जब भी वह आपके पासवर्ड यूज करके sign in करने की कोशिश करेगा तो आपके फोन पर नोटिफिकेशन आएगा जिसे आप yes करके एक स्पेसिफिक नंबर जो हैकर के मोबाइल पर आ रहा है us पर tap करोगे तभी हैकर आपका अकाउंट sign in कर पाएगा। और यदि आपका मोबाइल उसके पास हुआ तो वह आसानी से बिना आपका पासवर्ड जाने ही आपके गूगल अकाउंट में sign in कर लेगा। इसके लिए मैने आपको पहले भी बताया है कि अपने फोन को हमेशा lock लगाकर रखे जिसे कोई भी ओपन न कर पाए। और जहां तक हो सके फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल ना करे क्यों कि जब आप नींद में रहेगें तो कोई भी आपका फिंगर प्रिंट लगाकर आपका फोन इस्तेमाल करके आपका google account hack कर सकता है। इसके अलावा google आपके Gmail account को secure करने के लिए 3 और अलग अलग alternative secured method provide करवाता है -

  1. Two Step Verification - Two Step Verification OTP Based एक प्रकार का Security Layer है। जिसे Two Factor Authentication भी कहते हैं। यह किसी भी Account की Security को बढ़ाकर, उसे काफी हद तक सुरक्षित कर देता है। इसे Account का 2nd Security Layer भी कहा जाता है। दरअसल जब भी कोई आपका अकाउंट log in करना चाहेगा तो पासवर्ड के होते हुए भी वह login नहीं कर पाएगा क्योंकि उसके लिए उसे एक OTP डालना होगा जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और Gmail Account पर आएगा।                                           
  2. Google Account Pin - आपके Google Account की सिक्योरिटी बढ़ाने का यह सबसे अच्छा और सुरक्षित तरीका है। क्योंकि आपका पासवर्ड भी किसी को पता चल गया और आपका फोन का भी किसी को access मिल गया हो तो भी वह आपके google account में लॉगिन नहीं कर पाएगा क्योंकि उसे आपका Google Account Pin भी डालना होगा जो केवल आपको पता है।                               
  3. Security Code - यह कोड डालने से भी आपके Google account को केवल पासवर्ड लगाकर कोई sign in नहीं कर पाएगा। उसके लिए उसको ये Security Code डालने होंगे जो बार बार बदलते रहते है और ये आपके फोन से ही देखे जा सकते है। हां लेकिन यदि किसी के पास आपका फोन है तो वो आपका ये Security Code देख सकता है।

ये तीनों method आपको नीचे बताई गई directory के "Security" Menu में मिल जायेंगी ।

Setting  => Google => Manage Your Google Account => Security => Signing In To Google => signing in methods will be shown here 


How To Secure Your Data If Your Google Account Is Hacked


दोस्तों यदि तमाम safety and security Use करने के बाद भी यदि कोई Hacker आपका google account hack कर लेता है तो इस स्थिति में आप अपना personal data चोरी होने से कैसे  बचाएंगे? तो दोस्तो यदि आपका Google Account Hack हो चुका है तो आपका डाटा चोरी होने से बचाया जाना लगभग असम्भव है क्योंकि तब तक तो Hacker आपका सारा Data Download कर चुका होगा। लेकिन Google Account Hack होने के बाद भी डाटा चोरी होने से रोकने का कुछ उपाय जरूर है। आप अपने Google Account पर कम से कम डाटा रखे और personal and Sensetive Data तो बिलकुल भी ना रखें जैसे आपकी private pics And Videos। बेवजह अपनी whatsapp chat backup ना लें। अगर whataapp reinstall  भी करते हो तो chat backup uninstall करके तुरंत backup delete कर दें। अपनी किसी भी वेबसाइट के password Save ना करें। जब भी किसी साइट पर Log In करते वक्त Google, Password Save करने वाला पॉपअप नोटिफिकेशन भेजता है तो Never Save Password ऑप्शन पर क्लिक करें। अपने सभी सोशल साइट्स से अपनी Gmail Id को हटा दे। इसके अलावा Web And App Activity, Location History, Youtube History  को हमेशा बंद रखे। इन्हे बंद करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें -

Setting => Google => Manage Your Google Account => Data And Privacy => History Settings  => Turn Off Your Web And App Activity, Location History And Youtube History One By One
 
अगर आपकी Web And App Activity बंद रहेगी तो गूगल आपकी कोई Activity Save नहीं रखेगा। इसी तरह लोकेशन हिस्ट्री भी बंद रखेंगे तो Hacker को आपकी previous and present locations के बारे में कुछ पता नहीं चलेगा। 

अगर आप पहले से hacking का शिकार हो चुके है या फ्यूचर में कभी गलती से इसका शिकार हो जाते हैं और कोई आपको आपकी प्राइवेट चैट,रिलेशन आदि को लेकर ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है तो आप सीधे पुलिस से या महिला आयोग से संपर्क कीजिए या अगर हो सके तो अपने किसी साथी या परिजन को बताइए। यहां आपको डरने की, घबराने की या तनाव लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपने कोई अपराध नहीं किया है, जबकि वो hacker आपको ब्लैकमेल कर रहा है वो जरूर एक अपराध है और उसे उसके अपराधों की सजा मिलनी चाहिए न कि आपको। आप के अफेयर भी है तो कानूनी रूप से यह बिल्कुल गलत नहीं है और आप अपने फैमिली वालो को एकबार के लिए समझा भी लेंगे लेकिन ब्लैकमेलिंग की वजह से अपने ऊपर अत्याचार होने दिया तो आप ब्लैकमेलिंग के भंवर में फंसते चले जाएंगे कभी बाहर नहीं आ पाएंगे।




Who Can Hack Your Google Account 



दोस्तों जरूरी नहीं है कि एक hacker ही आपका google account hack करें। ये आपका कोई करीबी रिश्तेदार भी हो सकता है। आपके भाई, बहन, भाभी, देवर, आपका पति या पत्नी, आपका GF या BF या आपका कोई पड़ोसी या आपके दोस्त भी आपकी जासूसी करने के लिए आपका Google Account Hack कर सकते हैं। उनके उद्देश्य अलग अलग हो सकते है। हो सकता है कोई आपसे बदला लेना चाहता है, और आप पर निगरानी रख के आपको नुकसान पहुंचाना चाहता हो या फिर आपकी personal chat And Private Pics Viral करके आपको बदनाम करना चाहता हो, या हो सकता है वो आपकी Personal Life के बारे में जानना चाहता हो, हो सकता है आपका कोई पड़ोसी या दोस्त आपको ब्लैकमेल करके आप के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता हो। हो सकता है आपकी पत्नी या आपका पति आपकी जासूसी करना चाहता हो ताकि वह पता लगा सके कि कहीं आप उसे धोका तो नहीं दे रहीं। Mobile Hacking Tips

लेकिन दोस्तों यह भी जरूरी नहीं है कि आपका Google Account Hack करने वाला इंसान गलत हो और वो आपका बुरा ही चाहता है। हो सकता है वो आपकी मदद करना चाहता है, और डरता है कि आप कहीं किसी परेशानी में ना पड़ जाए। आपके भोलेपन की वजह से उसे डर लगता हो कि कोई आपका फायदा ना उठा ले या फिर आप ज्यादा उदास रहने लगो और किसी को कुछ नहीं बताते तो आपकी मदद के लिए कोई आपका Google Account Hack कर ले ताकि जान सके कि आपकी परेशानी की जड़ क्या है और उसे कैसे दूर किया जा सकता है। फिर भी किसी की privacy में दखल देना एक है तो गलत ही। लेकिन कहते है ना कि अगर छल का उद्देश्य भी धर्म (अच्छाई) है तो वो छल भी धर्म (अच्छा कार्य) है। इसलिए Ethical Hacking को Cyber Crime के इस दौर में भी बुरा नही माना जाता है। लेकिन यदि जिसका Mobile या Google Account Hack हुआ है उसे ये अच्छा नहीं लगता है तो वह आपसे रिश्ता भी तोड़ सकता है और आपका रिश्ता इतना गहरा नहीं है तो वह Victim पुलिस को भी इसकी शिकायत कर सकता है। how is phone hacked by gmail account 


दोस्तों आपके मन में Google Account Ki Hacking से जुड़े यदि और कोई सवाल है तो आप बेझिझक Comment Box में पूछ सकते है। आपके हर सवाल का जवाब दिया जाएगा। और आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने परिजनों को ये शेयर करना मत भूलिए क्योंकि हो सकता है आपके शेयर करने से वो किसी बड़ी प्रोब्लम में फंसने से बच जाए। आपके परिजन जो Smartphone के safe use ke प्रति जागरूक नहीं है, उन्हें ये ब्लॉग शेयर कर दीजिए ताकि वो hacking का शिकार होने से बच सके। जय हिंद जय भारत 


















Related Queries - how is phone hacked by Gmail account? smartphone security Tips, google account is hacked, how to hack google account, gf ka mobile hack kaise kare, ethical hacking kya hai, ethical hacking free course, google mail, gmail sign up, google chrome, google search console, privacy threat, hacking course, mobile hacking by gmail account, location trace by mobile number, location trace by gmail account, google search console kya hai, google adsense, google adsense approval, private video viral, what is two step verification, bank money transfer by gmail account, bank account hacked by gmail account, google account se phone kaise hack kiya jaata hai, whatsapp hacking by gmail account, gmail accounts kaise banaye, Seo optimization, google ads kya hai, android tips and tricks, mobile tips

5 comments

  1. Your article is very helpful
  2. Nice information
  3. It's a very knowledgeable article. Thanks akshita
  4. Nice ♥️♥️
  5. rajujaat3811@gmail.com
© Brahmand Tak. All rights reserved. Developed by Jago Desain