नमस्कार मित्रों । Brahmand Tak Blogs में आपका स्वागत है। Ravindra Jadeja Will Be The New Captain Of CSK में आज हम बात करेंगे चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रवीन्द्र जडेजा के बारे में।
सीएसके के नए कप्तान होंगे रवीन्द्र जडेजा
Ravindra Jadeja Will Be The New Captain Of CSK |
जैसा कि आप जानते है , इस बार आईपीएल में 8 की जगह 10 टीम खेलने वाली है। बीसीसीआई ने सभी पुरानी 8 टीमों को अधिकतम चार प्लेयर्स रिटेन करने के निर्देश जारी किए है। बाकी प्लेयर्स मेगा ऑक्शन में खरीदे जाएंगे। कोई भी टीम कुल चार प्लेयर्स रिटेन कर सकती है जिनमें तीन भारतीय और एक विदेशी प्लेयर हो सकते है या दो भारतीय और दो विदेशी प्लेयर हो सकते है। ऐसे में सभी आईपीएल टीम्स ने रिटेन्ड प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है।
सीएसके चार बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है और अब तक 9 फाइनल मुकाबलों में अपनी जगह बनाई है , ऐसी शानदार टीम से केवल 4 खिलाड़ी चुनना बहुत मुश्किल हुआ होगा। खैर सीएसके की सबसे बड़ी ताकत कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी है ,वो आईपीएल ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ कप्तान है। उन्होंने तीनों आईसीसी टूर्नामेंट और 4 आईपीएल ट्रॉफी जीती है। इस शानदार रिकॉर्ड के आसपास भी नही है कोई ना ही सदियों तक इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ पाएगा। ये अपने आप में एक बहुत बड़ा कीर्तिमान है। जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से आज तक सीएसके के कप्तान धोनी ही रहे है और फिलहाल जब तक एम एस धोनी आईपीएल खेलेंगे सीएसके के कप्तान वही रहेंगे मगर अब सवाल ये उठता है कि धोनी के बाद टीम का अगला कप्तान कौन होगा ?
रिटेंशन से पहले मैं आपसे ये सवाल पूछता तो शायद अधिकतर लोगों का जवाब होता - फाफ डु प्लेसिस। मगर फाफ डु प्लेसिस को सीएसके ने रिटेन भी नही किया है। अब जिन चार प्लेयर्स को सीएसके ने रिटेन किया है वो है - रवीन्द्र जडेजा, एम एस धोनी , ऋतुराज गायकवाड और मोईन अली। चूंकि ऋतुराज गायकवाड अभी नए प्लेयर है तो उन्हें कप्तानी नही सौंपी जाएगी। अब दूसरी और आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एम एस धोनी सीएसके के दूसरे नंबर के रिटेंशन हो , और जडेजा सीएसके का पहला रिटेंशन है। जडेजा को 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है वही एम एस धोनी को 12 करोड़ रूपए में रिटेन किया गया है। खबर यह भी है की धोनी ने खुद बोलकर अपना दो नंबर का रिटेंशन करवाया है और जडेजा का 1 नंबर का रिटेंशन करवाया है। सीएसके का फर्स्ट रिटेंशन जडेजा के होने से ये तो साफ जाहिर है की धोनी के बाद जडेजा ही टीम की कमान संभालेंगे। संभवतः जडेजा दुनिया के सबसे बेस्ट ऑलराउंडर है। वो दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर है। साथ ही जडेजा लगातार फॉर्म में है , वो निरंतर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे है और हर फॉर्मेट में खेल रहे है यह एक बड़ी बात है।
आईपीएल टीमों की रिटेंशन लिस्ट
- CSK - रवीन्द्र जडेजा, एमएस धोनी, मोईन अली, गायकवाड
- RR - संजू सैमसन, जॉस बटलर, यशस्वी जयसवाल
- KKR - आंद्रे रसल, वी चक्रवर्ती, वी अय्यर, एस नरेन
- RCB - विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल , एम सिराज
- MI - रोहित शर्मा, बुमराह, एस यादव, पोलार्ड
- SRH - केन विलियमसन, अब्दुल समद, यू मालिक
- DC - आर पंत, ए पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिच नोर्टजे
- KXIP - मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह
विराट कोहली से ज्यादा पैसे मिलेंगे रवीन्द्र जडेजा को
आप सुनकर चौंक जाएंगे की रवीन्द्र जडेजा को आईपीएल 2022 के सीजन के लिए विराट कोहली से ज्यादा पैसे मिलेंगे। जी हां आईपीएल 2022 का सीजन खेलने के लिए रवीन्द्र जडेजा , रोहित शर्मा , ऋषभ पंत को 16-16 करोड़ रुपए मिलेंगे जबकि विराट को 15 करोड़ रूपये और धोनी को 12 करोड़ रुपए मिलेंगे।
Ravindra Jadeja Will Be The New Captain Of CSK अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे। हमारी पोस्ट की ताजा अपडेट्स पाने के लिए 🔔 आइकॉन पर क्लिक करे और सब्सक्राइब करे ताकि हमारी नई पोस्ट की अपडेट्स आपको मिलती रहें। जय हिन्द जय भारत 🇮🇳