नमस्कार मित्रों । Brahmand Tak Blogs में आपका स्वागत है।
How To Earn Online Money
दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे बिना इन्वेस्टमेंट किए ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है । जी हां दोस्तो आप बिलकुल सही पढ़ रहे है बिना इन्वेस्टमेंट किए पैसे कमाए जा सकते है वो भी 2-3 हजार प्रतिदिन।
दोस्तो कुछ ऐप्स है जो रेफर करने पर आपको रिवार्ड में कुछ पैसे देती है। अगर आप अपने किसी फ्रेंड को वो एप्लीकेशन रेफर करते है तो बदले में आपको उस ऐप की तरफ से पैसे मिलते है। कुछ ऐप्स तो 1000 Rs प्रति रेफरल भी देते है।आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में जिनसे आप घर बैठे 70-80 हजार रुपए महीना कमा लेंगे।
1. UPSTOX ( 1000 Rs)
दोस्तो ये ऐप सबसे ज्यादा रेफरल रिवार्ड देने वाला ऐप है। ये एक ट्रेडिंग ऐप है मगर अधिकतर लोग इसे केवल रेफर करके पैसे कमाते है। यह एप प्रति रेफरल आपको 1000 रुपए देता है । यदि आप एक दिन में 2 लोगो को भी रेफर कर देते है तो आपको घर बैठे प्रतिदिन 2000 रुपए मिलेंगे। ये ऐप आपको प्लेस्टोर पर मिल जाएगा साथ ही ये एक विश्वसनीय ऐप है।
2. Dainik Bhaskar App
दोस्तों दैनिक भास्कर देश की नंबर 1 न्यूजपेपर एजेंसी है। दैनिक भास्कर अपना खुद का ऐप लेकर आए है जो प्ले स्टोर (android) और ऐप स्टोर (iOS) पर उपलब्ध है। यह ऐप आम लोगो में बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। अगर आप इस ऐप को अपने दोस्तो के साथ शेयर करते है तो आपका 15 Rs प्रति शेयर मिलते है। रेफरल रिवार्ड कम होने के बावजूद ये एक सर्वश्रेष्ठ रेफरल प्रोग्राम है क्योंकि इस रेफरल प्रोग्राम में बस ऐप डाउनलोड करना पड़ता है और सिंपल लोग इन करते ही आपके अकाउंट में पैसे आ जाते है।
3. GROWW ( 200 Rs)
दोस्तों ये भी एक ट्रेडिंग ऐप है । परंतु अधिकतर लोग इसका उपयोग भी रेफर करके पैसा कमाने के लिए करते है। अगर ये ऐप आप किसी को शेयर करते हो तो आपको 100 रुपए मिलेंगे और जिसको आप रेफर करोगे उसे भी 100 रुपए मिलेंगे ।इस ऐप पर किसी भी प्रकार की कोई भी ज्वाइनिंग फीस नहीं लगती है।
4. 5 PAISA ( 250 Rs)
दोस्तों ये ऐप आपके पहले रेफर पर 500 रुपए देता है जबकि उसके बाद 250 रुपए प्रति रेफरल देता है।
5. AMAZON PAY ( 75 Rs)
दोस्तों अमेजन तो शायद आप यूज करते ही होंगे पर आप में से बहुत कम लोग है जो अमेजन पे यूज करते है। यह अमेजन का अपना पेमेंट एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप न केवल अमेजन बल्कि कहीं भी पेमेंट कर सकते है । अमेजन पे पर आपको प्रति रेफरल 75 रुपए मिलते है।