विराट कोहली ने छोड़ी कप्तानी - ये थे कारण..

नमस्कार मित्रों। Brahmand Tak Blogs में आपका स्वागत है।

विराट नही होंगे T20 के कप्तान



विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बहुत दिनों से चल रही अफवाहों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आधिकारिक रूप से T20 की कप्तानी छोड़ देने की बात कही है। वो अब केवल टेस्ट क्रिकेट तथा वनडे मुकाबलों में टीम का नेतृत्व करेंगे। 
कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए खुद  उन्होंने ये खुलासा किया है।




विराट कोहली ने पोस्ट के जरिए कहा " कार्यभार को समझना एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात है और 8-9 वर्षों में तीनों प्रारूपों में खेलने और पिछले 5-6 वर्षों से नियमित रूप से कप्तानी करने के अपने भारी कार्यभार को देखते हुए, मुझे लगता है कि मुझे टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिए खुद को समय देने की आवश्यकता है।"


आगामी T20 विश्व कप में विराट कोहली ही रहेंगे भारतीय टीम के कप्तान। 

उसके बाद हिटमैन रोहित शर्मा संभालेंगे T20 टीम की कमान ।

रोहित शर्मा का T20 क्रिकेट की कप्तानी में अच्छा रिकॉर्ड रहा है।

विराट कोहली ने सुबह एक और पोस्ट डाली थी जिसमें उनकी फोटो पर एक कैप्शन लिखा था "Do What You Love More" (वह करे जिसे आपको सबसे ज्यादा पसंद हो ). विराट की इस पोस्ट से ये अंदाजा लगाया जाने लगा की वो सीमित ओवरों के मुकाबलों में कप्तानी छोड़ सकते है तथा अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते है। 





यह भी देखें...


10 comments

  1. Very Nice
  2. He is heart of Indian cricket
  3. Nice
  4. Nice i am Ayush
  5. Harish
  6. everyone is shoked
    1. shocked*
  7. Good.ajay
  8. Ak hmh
  9. 47
© Brahmand Tak. All rights reserved. Developed by Jago Desain