गुजरात के CM विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि "पार्टी में सबके दायित्व बदलते रहते है । पार्टी में यह स्वाभाविक है । मुझे 5 साल सरकार चलाने की जिम्मेदारी मिली, जो मेने पूरी की।
गुजरात में एक साल बाद चुनाव होने वाले है और चुनावो से पहले यह एक बड़ी खबर है। शायद मुख्यमंत्री बदलकर जनता की नाराजगी दूर करने के प्रयास किए जा रहे है । अब देखना ये होगा कि कोन होगा गुजरात का अगला मुख्यमंत्री ?
मुख्यमंत्री की दौड़ में 4 नेता है।
1. सी आर पाटिल , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
2. नितिन पटेल , डिप्टी सीएम |
3. पुरषोत्तम रूपाला , केंद्रीय मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री
4. मनसुख मंडाविया , केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
जहां तक मुझे लगता है सीएम पाटीदार समुदाय से ही होगा क्यों की बीजेपी पाटीदार समुदाय के वोट साधने की कोशिश करेगी । गुजरात में सबसे ज्यादा वोटर्स पाटीदार समुदाय से आते है। केवल पाटीदार समुदाय के 16 % मतदाता है। नितिन पटेल , मनसुख मंडाविया , पुरषोत्तम रूपला पटेल समुदाय से ही आते है ।
आपको क्या लगता है दोस्तो कॉमेंट कर के जरूर बताइए । अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत आभार ।
🇮🇳 जय हिन्द जय भारत 🇮🇳