Ayushman Bharat Digital Mission - Brahmand Tak

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन भारतीय चिकित्सा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है। हेल्थ आईडी के लिए आज ही करें रजिस्ट्रेशन। इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ......

 नमस्कार मित्रों। Brahmand Tak Blogs में आपका स्वागत है। आज हम आपको Ayushman Bharat Digital Mission के बारे आसान भाषा में बताएंगे। हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 27 सितंबर 2021 को Ayushman Bharat Digital Mission की शुरुआत की है। चिकित्सा के क्षेत्र में यह एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

PM Narendra Modi launches Ayushman Bharat Digital Mission.
PM Narendra Modi launches "Ayushman Bharat Digital Mission"


क्या है Ayushman Bharat Digital Mission ?

1. इस मिशन के अंतर्गत प्रत्येक भारतीय का एक यूनिक हेल्थ कार्ड बनाया जायेगा जिसमें उस व्यक्ति का सारा हेल्थ रिकॉर्ड सेव रहेगा। 

2. इस हेल्थ आईडी में अस्पताल, लैब, क्लिनिक, डॉक्टर,  मेडिकल स्टोर आदि सब भी रजिस्टर होंगे।

3. ये हेल्थ आईडी होने पर आप भारत के किसी भी कोने में इलाज करवाते हो तो आपको पुरानी पर्चियां रखने की जरूरत नही पड़ेगी न ही पूर्व में ली गई दवाइयों की जानकारी देनी होगी क्यों की ये सभी जानकारी आपकी आईडी पर सुरक्षित होगी।

4. आपकी निजता का पूरा खयाल रखा जाएगा। क्यों की कोई भी डॉक्टर बिना आपकी मर्जी के आपका हेल्थ रिकॉर्ड चेक नही कर सकता। आपका हेल्थ रिकॉर्ड चेक करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। 

5. हर नागरिक का हेल्थ रिकॉर्ड होने से सरकार के पास विभिन्न बीमारियों का सटीक डाटा रहेगा। साथ ही गंभीर बीमारियों पर सरकार की नजर रहेगी।

6. आधार नंबर की तरह की हेल्थ आईडी के लिए भी एक यूनिक नंबर मिलेगा जो 14 डिजिट का होगा।

7. इसके लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन भी है जिसकी सहायता से इसमें दर्ज जानकारियां देखी जा सकेगी। 

हेल्थ आईडी के लिए कैसे करे रजिस्ट्रेशन

किसी नजदीकी अस्पताल, हेल्थकेयर प्रोवाइडर या किसी इ-मित्र पर हेल्थ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
आप भी नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर हेल्थ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। 

हेल्थ आईडी के रजिस्ट्रेशन के लिए आप प्ले स्टोर से एप भी डाउनलोड कर सकते है।

Ayushman Bharat Digital Mission के बारे में आप और कुछ जानना चाहते हो आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है।

🇮🇳 जय हिंद जय भारत 🇮🇳


यह भी देखे..


  

11 comments

  1. Jai Hind
  2. Great initiative by PM Modi

    ASW
  3. Awesome
  4. Awesome work akshita
  5. Anmol
  6. Supar lucky
  7. Raj
  8. Nice i am Ayush
  9. very useful for UPSC ASPIRANTS as long answer 🔥
  10. Good.ajay
  11. Ak hmh
© Brahmand Tak. All rights reserved. Developed by Jago Desain